Latest Blog

Kid getting vaccination किलकारी Pregnancy-Myth-or-Fact twin-babies Online या Offline Coaching के Confusion को कैसे दूर करें दुनियां के देशों से सीखें सफल परवरिश के सर्वोत्तम तरीके kid abacus learn how count Me Time बच्चों की सामान्य बीमारियों के अचूक घरेलू उपचार शिशु के ठोस आहार की कब करें शुरुआत X-tra Curricular Activities का विद्यार्थी जीवन में योगदान a woman smiling with a baby with diaper Digital Duniyan Indian-parents swami_vivekanada teaching child-is-saying-Please-while-asking-for-a- maakaaanchal.com_jpg_Logo

बच्चों के लिए सही Diaper का चुनाव कैसे करेंa woman smiling with a baby with diaper

       किसी भी गर्भवती महिला के लिए गर्भ धारण करने से बच्चे को जन्म देने तक का समय बड़ा ही चुनौतीपूर्ण होता है। आख़िरकार वह दिन भी आ जाता है जब Doctor माँ की गोद में नन्ही सी जान को सौंपते हैं। शिशु का पहला रूदन माता पिता के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देता है। यहीं से नवजात के उचित पालन पोषण की नयी चुनौतियाँ भी जन्म ले लेती हैं। पहला पड़ाव है शिशु का खानपान और उसके बाद उसके सुसु पॉटी (potty) की साफ़सफाई। जो माता पिता बन चुके हैं वह भलीं भाँति जानते होंगे की यह कोई मामूली ज़िम्मेदारी नहीं है। जो नएनवेले Mummy-Papa बने हैं उनकी इस ज़िम्मेदारी को काफी हद तक सरल बनाने का काम करते हैं Disposable Diapers.

       एक समय होता था जब लोग market के बने Diapers इस्तेमाल करने से थोड़ा हिचकिचाते थे पर शहरों की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी, एकल परिवार (Nuclear Family) के बढ़ते चलन में Readymade Diapers किसी भी Parents की ज़रूरत का रूप ले चुका है। जो पहली बार माँ बाप बनने जा रहे हैं उनके दिमाग में यह confusion अवश्य ही रहता होगा की market में Diapers के ढेरों brands की पूरी की पूरी range मौजूद हैं तो वह अपने बच्चे के लिए किस brand के, किस size के , किस material का diaper चुने जिससे उनका बच्चा चैन की नींद ले सके। छोटे बच्चों को अच्छी नींद मिलती है तो Parents भी अपने लिए सुकून के चंद पल निकाल पाते हैं।

माँ का आँचल’ के आज के लेख में बच्चों के लिए सही Diaper कैसे चुने पर चर्चा करने वाले हैं। Best Diapers के नाम जानने से पहले हम कुछ उन सवालों के जवाब decode करेंगे जो अमुमन Diaper selection से पहले अभिभावकों के मन में आते होंगे।

  1. क्या नवजात (Newborn) शिशु को Diaper पहनाना चाहिए?

नवजात शिशु को Diaper पहनाने में कोई बुराई नहीं है बशर्ते आप समय समय पर बिना भूल के diaper बदलते रहे। जितना संभव हो सके soft material वाला diaper चुने जिससे शिशु की नाज़ुक त्वचा को हानि न पहूँचे। Market में आजकल Newborn Diapers भी मौजूद हैं।

  1. कहीं बच्चे को Diaper से infection तो नहीं हो जायेगा?

इस सवाल का स्पष्ट जवाब है infection का कारण diaper नहीं साफ़ सफाई से होता है। Parents यदि घर के बने soft कपडे की लंगोट (nappy) भी इस्तेमाल करें और वह साफ़सुथरी न हो तो infection उससे भी हो सकता है। आवश्यकता इस बात की है कि माता पिता Readymade Diapers को ऐसी जगह store करके रखे जहाँ किसी भी प्रकार की सीलन , धूल मिट्टी न हो और खुली हवा मिल सके। नमी वाली जगह पर infection का खतरा अधिक होता है।

  1. एक Diaper को कितने घंटे तक use कर सकते हैं?

वैसे तो diaper को हर 2 से 3 घंटे में बदलते रहना best होगा पर यह बच्चे की उम्र और उसके पेशाब और पॉटी (potty) की frequency पर भी निर्भर करता है। इसका सीधा connection बच्चे के खानपान और मौसम पर भी निर्भर करता है। बारिश या ठन्डे मौसम में diaper को जल्दी जल्दी बदलना पड़ सकता है क्यूंकि हवा में नमी अधिक होती है।

  1. Leg Band Diaper खरीदें या फिर Pant Style?

इस बात का निर्णय व्यक्ति व्यक्ति पर निर्भर करता है कि माँ बाप किस तरह के Diaper को use करने में सहज हैं। Leg Band Diaper पर हमारी मानिये तो सहूलियत की दृष्टि से नवजात शिशु के लिए 6 महीने तक Leg Band Diaper जिसमे Velcro लगा होता है, वही बेस्ट है। इसके कारण समझना भी ज़रूरी है। पहला कारण बच्चे की नाभि शुरुआत में बड़ी ही नाजुक होती है। उस पर किसी भी तरह के tight pant का दबाव नहीं पड़ना चाहिए। दूसरा कारण – 6 महीने तक नन्हा मुन्ना खुद करवट नहीं बदल सकता, बैठ भी नहीं सकता तो ऐसे में उसे लेटाकर Leg Band Diaper पहनाना और उतारना कहीं अधिक सुविधाजनक होता है।

  1. बच्चों के लिए सबसे अच्छा Diaper कौन सा है ?

Diaper से जुड़े लगभग सारे सवालों के जवाब मिलने के बाद सबसे महत्वपूर्ण बात जो ध्यान रखने वाली है कि market में मौजूद विभिन्न famous brands में किस brand का कौन सा style का diaper खरीदा जाए। इस बात का निर्णय लेने से पहले ज़रूरी है की आप अपने बच्चे का वजन (weight) check करें। Diapers , age weight के अनुसार बिकते हैं। Weight का आंकलन सही सही लग जाए तो आप perfect fitting और size का diaper चुन सकते हैं। Diaper पहनाने के बाद इतना tight होना चाहिए कि गीला होने पर heaviness के कारण sides से leakage की समस्या न हो। इन बातों की समझ हो जाने पर आप Diaper Material quality पर भी उचित ध्यान दें। ‘Last but not the least’ diaper की कीमत को भी नज़रअंदाज़ बिलकुल न करें क्यूंकि यह एक ऐसा खर्चा है जो आपके Parenting के सफर में कई सालों के लिए चलने वाला है। इसलिए diaper चयन करते समय अलगअलग brands के मिलतेजुलते features वाले अलगअलग कीमत के छोटे packs try करें। कुछ समय use करते हुए आपको एक final नतीजे पर पहुँचने में आसानी होगी बजाय बड़ा pack खरीद कर अफ़सोस करने के।

सौ बात की एक बात

सौ बात की एक बात यह है कि Diaper selection माता पिता और बच्चों की ज़रूरत के मुताबिक ही होना चाहिए फिर भी हम कुछ जाने – माने Diaper brands and style के नाम suggest कर रहे हैं जिनमे से आप अपनी सुविधा (comfort) अनुसार खरीदी कर सकते हैं।

  1. Himalaya Total Care Baby Pant Diapers
  2. Pamper Premium Care Pants
  3. Pampers all round Protection Pants
  4. Huggies Dry Tape Adjustable Tape Style Diapers
  5. Mamy Poko Pants Extra Absorb Diapers

माँ का आँचल ‘ को आशा है कि हम सीढ़ी दर सीढ़ी सभी अभिभावकों के मन की उलझनों को सुलझाने में सक्षम होंगे। पाठकों से निवेदन है अपना स्नेह हमारे साथ हमेशा बनाए रखें।

Happy Parenting!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *