About Us
‘ माँ का आँचल ‘ सुनने में प्रेम और मातृत्व से परिपूर्ण लगता है। हमारी website पर आपको एक स्त्री के माँ बनने के सफर की हर छोटी–बड़ी कठिनाईयों, उनके समाधान, मातृत्व के सुनहरे पलों का समावेश मिलेगा। वो कहते हैं ना , माँ बनना किसी भी स्त्री के लिए एक नए जीवन के समान होता है और हो भी क्यों ना। शिशु को जन्म देने के साथ ही किसी भी लड़की का जीवन, रहन –सहन , lifestyle, प्राथमिकतायें सब कुछ बदल जाता है।
वैसे तो हर नयी – नवेली माँ के लिए best सलाहकार उसकी खुद की माँ ही होती है पर अक्सर parenting के कई उतार – चढ़ावों से माता –पिता को खुद ही निपटना पड़ता है जो वह किसी से भी साझा करने से थोड़ा घबराते हैं।
‘ माँ का आँचल ‘ अपने लेखों के माध्यम से ऐसे अनेकों असमंजस भरे parents के लिए सलाहकार – साझेदार बनने की एक सार्थक पहल है। हमने अपने विभिन्न post के माध्यम से बच्चों के कोमल पालन –पोषण से लेकर उनके मनोभावों को समझने की पुरज़ोर कोशिश करते हुए प्रभावशाली लेखों का गुलदस्ता बनाया है।
जिस प्रकार मातृत्व असीम प्रेम से भरा होता है उसी प्रकार हमारे लेखों में भी parenting से जुड़ी कही – अनकही किसी भी प्रकार की बंदिशों से परे रखा गया है। यहाँ यह बताना सबसे ज़रूरी है की लेखिका स्वयं एक माँ है जो माँ के जीवन के अनुभवों को खुद भी जी रही है।
उम्मीद है पाठकों का साथ और विश्वास ‘ माँ के आँचल ‘ के इस सुनहरे सफर को संग – संग दूर तक लेकर जायेगा। हमसे जुड़ने के लिए आप सभी का ‘ दिल से धन्यवाद ‘
Happy Parenting !